नगर निगम की सियासत : सीनियर व डिप्टी मेयर के लिए फिर सियासी माहौल गर्माया, 22 में से 12 पार्षदों ने की गुप्त मीटिंग
रोहतक। नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का सवा साल बाद भी चुनाव न होने से नगर निगम के पार्षद नाराज हैं। शुक्रवार आधे से ज्यादा पार्षदों ने झज्जर रोड पर वार्ड नंबर 21 के पार्षद अनिल कुमार के आवास पर गुप्त मीटिंग की और सोमवार को निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा से मिलने का निर्णय लिया। पार्षदों का कहना है कि उन्होंने निगम एक्ट का बारीकी से अध्ययन किया है। अगर हाउस सीनियर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराने का प्रस्ताव पास करता है तो आयुक्त व मेयर को चुनाव कराना अनिवार्य है। पार्षद मेयर से भी जल्द मीटिंग बुलाने की मांग करेंगे।
दिसंबर 2018 में नगर निगम के चुनाव हुए, जिसमें भाजपा के मनमोहन गोयल मेयर चुने गए। जबकि 22 वार्ड के अंदर भाजपा की तरफ से 8 व कांग्रेस समर्थक पांच पार्षदों ने जीत हासिल की। वहीं 10 के करीब निर्दलीय पार्षद विजयी रहे। बाद में 22 में से 20 पार्षद भाजपा के पाले में चले गए। अब वार्ड 11 से पार्षद कदम सिंह अहलावत व 15 से गुलशन ईशपुनियानी को ही कांग्रेस समर्थक माना जा रहा है। वार्ड 1 से कृष्ण सहरावत, 2 से सुमन सैनी, 4 से पप्पन गुलिया, 5 से गीता, 7 से मनोज, 8 से सोनू, 9 से जयभगवान ठेकेदार, 10 से राहुल देशवाल, 12 से मंजू हुड्डा, 18 से दीपिका नारा, 21 से अनिल कुमार व 22 से संतोष देवी ने जीत के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।
12 पार्षद पहंचे मीटिंग में, सीनियर व डिप्टी मेयर के लिए दबाव बनाने का निर्णय
सूत्रों का कहना है कि झज्जर रोड पर वार्ड नंबर 21 के पार्षद अनिल कुमार का कार्यालय है, जिसमें 22 में से 12 पार्षद या उनके प्रतिनिधि पहुंचे। निगम एक्ट के अध्ययन के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया। एक्सपर्ट ने बताया कि एक्ट के अंदर प्रावधान है कि अगर हाउस बहुमत से कोई प्रस्ताव पास करता है तो आयुक्त या मेयर को उस पर अमल करना पड़ता है। ऐसे में सभी पार्षद एकत्रित होकर निगम के मेयर व आयुक्त से मिलें और सीनियर व डिप्टी मेयर के चुनाव की मांग करें।
पूर्व मंत्री ग्रोवर कर चुके हैं इशारा, भाजपा जिला अध्यक्ष को लेनी है पार्टी से अनुमति
निगम हाउस की मीटिंग से पहले मेयर मनमोहन गोयल के आवास पर भाजपा के 15 पार्षदों की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल भी पहुंचे थे। पार्षदों की मांग थी कि एक साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन सीनियर व डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं करवाया जा रहा। इस पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा था कि उनको चुनाव से आपत्ति नहीं है। तय हुआ था कि जिला अध्यक्ष अजय बंसल पार्टी से अनुमति लेंगे। हालांकि मीटिंग को दो सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन सीनियर व डिप्टी मेयर के चुनाव की कोई सुगबुगाहट नहीं है।
दबाव बनाया जाता है, इसलिए पार्षदों के नाम नहीं बताऊंगा
मेरे कार्यालय में शुक्रवार को 12 पार्षदों की मीटिंग हुई है, जिसमें तय हुआ कि सोमवार को आयुक्त से मिलकर सीनियर व डिप्टी मेयर के चुनाव की मांग करेंगे। उन पार्षदों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं करूंगा, जो मीटिंग में आए। ताकि पार्षदों पर दबाव न बनाया जा सके।